पृष्ठ

power

LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

शुक्रवार, 12 अक्तूबर 2012

अंक शास्त्र

अंक शास्त्र हमारे वेदों, उपनिषदों में से निकली हूई एक शाखा है हमारा धार्मिक जीवन हो या भौतिक जीवन सभी में अंको का स्थान सर्वोपरि है। मालाओं की संख्या,नौ ग्रह,नक्षत्रों की संख्या,मंत्रो की संख्या आदि सभी में अंको की प्रधानता है ।साल,सप्ताह,महीने,वार सभी में अंको की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।यहाँ तक कि हमारे जीवन की साँसों का लेखा-जोखा सभी अंको की गिनती पर निर्भर है।तभी तो  पुराने समय में ये ऋषि-मुनि अपने योग द्धारा अपनी सांसो को नियंत्रित कर कितने-कितने वर्षो तक जीवित रहते थे। जब हम जन्म लेते है तो दिन,वार,महीना,साल उसी संख्या से हमारे कर्म और भाग्य का मार्ग विदित हो जाता है  
पाँच तत्व, (पृथ्वी,आग,जल,वायु,आकाश) पाँच द्रव्य (मिट्टी,लकडी,धातु,आग,जल),पँच परमेश्वर यह पाँच अंक हमारे जीवन में जीवन और मृत्यु से संबधित है।जिसे हम अलग नही कर सकते। हर संख्या में एक गहरा रहस्य छिपा है परमात्मा की यह सृष्टि खुद एक रहस्य है और इस रहस्य को समझने में अंक हमारे मददगार रहते है। जिस तरह लाभ-हानि,मित्र-शत्रु,तथा उतार-चढाव जीवन में आते है,उन सब में हम अपने मित्र अंको की मदद द्धारा उन परेशानियों से मुक्त हो इस भवसागर से पार उतर सकते है पाइथागोरस ने भी कहा है-"सभी रचनाओ,स्वरुपों और विचारों का स्वामी अंक है और यही देवताओं और राक्षसों का जनक है।" शून्य (0) जो निराकार ब्रह्र्म का प्रतीक है। शून्य से ही सृष्टि की उत्पत्ति हुई और शून्य में ही एक दिन सब विलीन हो जायेगा ।सच पूछा जाएँ तो शून्य का अंक बहुत महत्वपूर्ण है,इस के बिना अन्य अंक पंगु है।हर अंक का प्रकृति के साथ कुछ कुछ गूढ़ रहस्य छिपा हुआ है। शून्य का अंक अगर अंनत स्वरुप है तो एक (1) का अंक ब्रह्र्म का, दो (2) का अंक अर्धनरीश्वर ,तीन (3) का अंक त्रिशक्ति का, चार (4) का अंक स्वातिक का, पाँच (5) का अंक पंच तत्व का, छः (6) का अंक रस का, सात (7) का अंक सप्तऋषि का, आठ (8) का अंक अष्ट भैरव, नौ (9) का अंक नौ देवियों का स्वरुप है। हमारा नाम जो हमारी पहचान है उस का अंक भी हमारे जीवन के सुख-दुख तथा भाग्य का निर्माण करता है ।शब्द और अंक का परस्पर घनिष्ठ सम्बन्ध है आप भी अपने मित्र-शत्रु अंको को ज्ञात कर जीवन सुखमय कर सकते है जिस प्रकार डाक्टर से दवाई लेकर रोगी अपना रोग ठीक करता है, उसी प्रकार से अंको के ज्ञान द्धारा मनुष्य अपनी आने वाली हर समस्याओ तथा परेशानी से निजात पा सकता है अंको के सागर को जो जान लेता है ,वह जीवन की हर गति,लय,क्रम को सुन सकता है

चित्र गूगल साभार 

मंगलवार, 3 जुलाई 2012

गुरुपूर्णिमा का पावन पर्व


गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः। गुरुः साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्रीगुरवे नमः।। 

आज श्रीगुरु पूर्णिमा पर सभी गुरुओ को कोटि-कोटि प्रणाम ।गुरु कौन है-जो हमे ज्ञान  देता है । ज्ञान  प्राप्त कराने वाले को ही गुरु शब्द से संबोधित किया जाता है । जब हम इस संसार मे आते है तो सबसे पहली गुरु हमारी जन्म देने वाली माता होती है । जन्मदात्री माता से हमे सभी सुख प्राप्त होते है ।जन्मदात्री माता से हमे सबसे पहला ज्ञान  प्राप्त होता है ,वो हमे छ्ह् और माताओ का ज्ञान  देती है ।पहली पृथ्वी माता का ज्ञान  जिनसे हमे अन्न धान प्राप्त होता है । दूसरी गौमाता जिनसे समृ्द्धि ,तीसरी संस्कृति माता से नेतृत्व ,चौथी श्रृद्धा माता से सत्य ,पाँचवी प्रतिज्ञा माता से पुरुषार्थ में दृढता ,छठी वेद माता से मुक्ति का ज्ञान  प्राप्त होता है । इन सभी  माताओ जिनसे मुझे ज्ञान  प्राप्त हुआ ।उन सभी गुरु माताओ को मेरा कोटि-कोटि प्रणाम । पिता भी हमारा गुरु होता है । उनसे भी हमे ज्ञान  प्राप्त होता है ।माता-पिता से जब हमे ज्ञानरुपी आर्शीवाद प्राप्त होता है ,तभी हमे आध्यात्मिक गुरु की प्राप्ति होती है ।हमारे ह्रदय में छुपा आनन्द-स्वरुप चैतन्य परमात्मा का ज्ञान  हमे अपने आध्यात्मिक सदगुरु से प्राप्त होता है ।जिस ज्ञान को प्राप्त करना ही हमारा वास्ताविक लक्ष्य है । अज्ञान रुपी गांठ को खोल कर मुक्त कराने में समर्थ ब्रह्म ज्ञानी को ही गुरु कहा जाता है । ऎसा गुरु ही जीव को आवागमन से मुक्त कराता है । उस परम सुख का द्धार हमे गुरु से ही मिलता है । मानव जीवन का परम लक्ष्य परमात्मा की प्राप्ति है और इस लक्ष्य की प्राप्ति सदगुरु की कृपा से ही होती है । जो हमे परम शांति प्राप्त करवाता है । ऎसे सदगुरु महाराज् जी को मेरा कोटि-कोटि प्रणाम ।

Anjana

चित्र गूगल साभार

गुरुवार, 12 अप्रैल 2012

टैरो कार्ड से जानें ...आपका आज का दैनिक राशिफल (12/04/2012)


टैरो कार्ड से जानें ...आपका आज का दैनिक राशिफल
मेष (21 मार्च से 20 अप्रैल )…   सुनी सुनाई बातो पर विश्वास न करे। धैर्य रख काम करेगे तो सफल होगे ।

वृषभ (21 अप्रैल से 20 मई ) …  आज पूरी जाँच पडताल कर फिर किसी निर्णय पर पहुँचे। तभी सफलता प्राप्त होगी । 

मिथुन (21 मई से 21 जून)… आज अपनी बुद्धि का प्रयोग करे । आप के साथ छल हो सकता है ।

कर्क(22 जून से 22 जुलाई)...   आप जैसा चाहते है उस के अनुरुप परिणाम न प्राप्त होगा । जो आप के निराश का कारण होगा ।   

सिंह (23 जुलाई से 23 अगस्त  )...  आवश्यकता से अधिक प्राप्ति के लालच से आप को क्षति उठानी पड सकती है । किसी योग्य व्यक्ति की सलाह ले ।

कन्या (24 अगस्त से 23 सितंबर)…आज कूटनीति से काम ले । किसी समझदार इंसान की सलाह मददगार साबित होगी ।     

तुला (24 सितंबर से 23 अक्टूबर)…  अतीत की यादो के बजाय वर्तमान मे जीना सीखेगे ,तो दिन अच्छा बीतेगा । 

वृश्चिक (24 अक्टूबर से 22 नवंबर )....  कुछ ऎसा घटित होगा जिस से कि आप की निराशा आशा मे बदल जायेगी । दूसरो पर रौब डालने से बचे।

धनु (23 नवंबर से 21 दिसंबर )आज पूरी ईमानदारी व निष्ठा से काम करे वरना दूसरो के सामने अपमानित होना पड सकता है ।  

मकर (22 दिसंबर से 21 जनवरी )..    आज भविष्य को लेकर चिन्तित रहेगे ।किसी मादक द्रव्य द्धारा आज वास्वकिता से दूर भागना चाहेगे ।
 
कुंभ (22 जनवरी से 19 फरवरी)…   अपनी कमजोरी को पहचाने तथा घंमड व स्वार्थपन का त्याग करे । मुकदमे मे पराजय होगी ।

मीन (20 फरवरी से 20 मार्च ).. अविवाहित लोगो को अपने जीवन साथी के चुनाव का अवसर प्राप्त होगा ।प्रेमियो को प्रेम मे सफलता प्राप्त होगी । 

(अंजना  )  

चित्र गूगल साभार 

बुधवार, 11 अप्रैल 2012

टैरो कार्ड से जानें ...आपका आज का दैनिक राशिफल (11/04/2012)


टैरो कार्ड से जानें ...आपका आज का दैनिक राशिफल
मेष (21 मार्च से 20 अप्रैल )…आज आप मे आत्मविश्वास की कमी रहेगी इसलिए मिलजुल कर कार्य करेगे तो कुछ कर पायेगे ।

वृषभ (21 अप्रैल से 20 मई ) …   आज आप का मन उदास रहेगा ।ऎसा लगेगा कि सब कुछ खत्म हो गया है लेकिन कुछ ऎसा अचानक घटित होगा कि आप की निराशा आशा मे बदल जायेगी ।

मिथुन (21 मई से 21 जून)…आज कोई आप पर हावी हो सकता है ।जिस से आप को दुख सहन करना पड सकता है ।

कर्क(22 जून से 22 जुलाई)...  आज किसी मन मुटाव के कारण आप का मन दुखी रहेगा । परेशनियो से भरा दिन रहेगा ।   

सिंह (23 जुलाई से 23 अगस्त  )...  आज मेहनत के अनुरुप फल प्राप्त न होगा ।निराश होने से बचे ।    

कन्या (24 अगस्त से 23 सितंबर)...  आज धैर्य रख काम करेगे तो ही समस्याओ से निजात मिलेगी । आविवाहित लोगो के लिए शादी का निमंत्रण आ सकता है ।

तुला (24 सितंबर से 23 अक्टूबर)…   अतीत की किसी समस्या का निवारण होगा । हिम्मत व धैर्य से काम लेगे तो मनचाही सफलता प्राप्त होगी ।

वृश्चिक (24 अक्टूबर से 22 नवंबर ).... आज आप अपने आप को चारो तरफ से समस्याओ से घिरा पायेगे । मेहनत का फल देर से प्राप्त होगा । 

धनु (23 नवंबर से 21 दिसंबर )…  आज आप सभी चुनौतियो को पार कर विजय रहेगे ।कोई नया काम शुरु करना चाहते है तो दिन शुभ रहेगा ।

मकर (22 दिसंबर से 21 जनवरी )..   आज भाग्य आप के साथ है । उन्नति होगी । सेहत पर ध्यान दे ।
 
कुंभ (22 जनवरी से 19 फरवरी)…  आज आप लालची प्रवृति के हो सकते है । जिससे आप का काम या व्यवसाय प्रभावित हो सकता है ।

मीन (20 फरवरी से 20 मार्च )....  आज आप योजना बना कर चलेगे तो समस्याओ को शीघ्र हल कर पायेगे ।

(अंजना )

चित्र गूगल से साभार 

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails