टैरो कार्ड से जानें ...आपका आज का दैनिक राशिफल (03/04/2012)
मेष (21 मार्च से 20 अप्रैल )... आज आप निराशा का दामन छोड पूरे आत्मविश्वास से कार्य करे ।
वृषभ (21 अप्रैल से 20 मई ) … आज कोई बुरी खबर मिल सकती है। जो आप पूरे अस्तित्व को प्रभावित कर सकती है ।
मिथुन (21 मई से 21 जून).... आज प्यार मे धोखा मिल सकता है ।अगर कोई मुकदमा चल रहा है तो पराजय होगी ।
कर्क(22 जून से 22 जुलाई)... आप के मार्ग् पर विरोधी रोडे बिछायेगे लेकिन आपका रुतबा फिर भी कायम रहेगा ।
सिंह (23 जुलाई से 23 अगस्त )... कोई नया काम शुरु न करे । रुकावट आयेगी इसलिए सावधानी बरते ।
कन्या (24 अगस्त से 23 सितंबर)... आज कोई शुभ समाचार मिलेगा ।
तुला (24 सितंबर से 23 अक्टूबर)… आज आप को इच्छा के अनुरुप परिणाम प्राप्त नही होगा । जिस का कारण आप की लापरवाही होगी ।
वृश्चिक (24 अक्टूबर से 22 नवंबर ).... सकारात्मक रवैया अपनाये,तभी समस्या दूर होगी।
धनु (23 नवंबर से 21 दिसंबर )… धन का नुकसान हो सकता है।
मकर (22 दिसंबर से 21 जनवरी ).. निराश खत्म होगी । सफलता प्राप्त होगी ।कोई नये कार्य की भी शुरुआत हो सकती है ।
कुंभ (22 जनवरी से 19 फरवरी)... स्वार्थी न बने । हर खुशी पैसे से प्राप्त नही हो सकती । ये बात समझ कर चले ।
मीन (20 फरवरी से 20 मार्च ).. दूसरो के आदेश से काम करने के बजाय अपने अन्तरात्मा की आवाज सुनेगे तो सफलता प्राप्त होगी ।
(अंजना)
चित्र गूगल साभार