टैरो कार्ड से जानें ...आपका आज का दैनिक राशिफल
मेष (21 मार्च से 20 अप्रैल )…आज आप सावधानी से काम करे । कोई नया संबध बनाने से पहले सोच विचार कर फ़ैसला ले ।
वृषभ (21 अप्रैल से 20 मई ) … आज आप के मूर्खतापूर्ण कार्य द्धारा किसी वित्तीय संकट से घिर सकते है । सोच समझ कर काम करे ।
मिथुन (21 मई से 21 जून).... आज दूसरो के कामो मे हस्तक्षेप न करे । अपने काम पर ध्यान दे।
कर्क(22 जून से 22 जुलाई)... आज अपने आत्मविश्वास मे कमी न आने दे । अपनी बुद्धि द्धारा किसी समस्या से निजात मिल सकेगी ।
सिंह (23 जुलाई से 23 अगस्त )... आज कोई बुरी खबर आप के अस्तित्व को प्रभावित कर सकती है ।
कन्या (24 अगस्त से 23 सितंबर)... आज वही काम करे जिसमे आप सक्षम है । खतरो मे न पडे नही तो वित्त संबधी हानि उठानी पड सकती है ।
तुला (24 सितंबर से 23 अक्टूबर)… दूसरो के भरोसे न रहे । आज आप आलस का त्याग कर खुद कार्य करे ।
वृश्चिक (24 अक्टूबर से 22 नवंबर ).... आज आप अपने मन की सुनेगे तभी आप अपनी मंजिल को पा पायेगे ।
धनु (23 नवंबर से 21 दिसंबर )… आज अपनी सेहत का ध्यान रखे ।लापरवाही से बचे ।
मकर (22 दिसंबर से 21 जनवरी ).. आज अपनी भावनाओ पर नियंत्रण रखे । कूटनीति से काम ले वरना आप का आस्तित्व प्रभावित होगा ।
कुंभ (22 जनवरी से 19 फरवरी)… कठिन परिश्रम से आज आप की इच्छा की पूर्ति होगी ।
मीन (20 फरवरी से 20 मार्च ).. अपनी मन की सुने ।समस्याओ से निबटने के लिए ताकत नही वरन बुद्धि का प्रयोग करे ।
(अंजना)
चित्र गूगल से साभार