पृष्ठ

power

LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

गुरुवार, 12 अप्रैल 2012

टैरो कार्ड से जानें ...आपका आज का दैनिक राशिफल (12/04/2012)


टैरो कार्ड से जानें ...आपका आज का दैनिक राशिफल
मेष (21 मार्च से 20 अप्रैल )…   सुनी सुनाई बातो पर विश्वास न करे। धैर्य रख काम करेगे तो सफल होगे ।

वृषभ (21 अप्रैल से 20 मई ) …  आज पूरी जाँच पडताल कर फिर किसी निर्णय पर पहुँचे। तभी सफलता प्राप्त होगी । 

मिथुन (21 मई से 21 जून)… आज अपनी बुद्धि का प्रयोग करे । आप के साथ छल हो सकता है ।

कर्क(22 जून से 22 जुलाई)...   आप जैसा चाहते है उस के अनुरुप परिणाम न प्राप्त होगा । जो आप के निराश का कारण होगा ।   

सिंह (23 जुलाई से 23 अगस्त  )...  आवश्यकता से अधिक प्राप्ति के लालच से आप को क्षति उठानी पड सकती है । किसी योग्य व्यक्ति की सलाह ले ।

कन्या (24 अगस्त से 23 सितंबर)…आज कूटनीति से काम ले । किसी समझदार इंसान की सलाह मददगार साबित होगी ।     

तुला (24 सितंबर से 23 अक्टूबर)…  अतीत की यादो के बजाय वर्तमान मे जीना सीखेगे ,तो दिन अच्छा बीतेगा । 

वृश्चिक (24 अक्टूबर से 22 नवंबर )....  कुछ ऎसा घटित होगा जिस से कि आप की निराशा आशा मे बदल जायेगी । दूसरो पर रौब डालने से बचे।

धनु (23 नवंबर से 21 दिसंबर )आज पूरी ईमानदारी व निष्ठा से काम करे वरना दूसरो के सामने अपमानित होना पड सकता है ।  

मकर (22 दिसंबर से 21 जनवरी )..    आज भविष्य को लेकर चिन्तित रहेगे ।किसी मादक द्रव्य द्धारा आज वास्वकिता से दूर भागना चाहेगे ।
 
कुंभ (22 जनवरी से 19 फरवरी)…   अपनी कमजोरी को पहचाने तथा घंमड व स्वार्थपन का त्याग करे । मुकदमे मे पराजय होगी ।

मीन (20 फरवरी से 20 मार्च ).. अविवाहित लोगो को अपने जीवन साथी के चुनाव का अवसर प्राप्त होगा ।प्रेमियो को प्रेम मे सफलता प्राप्त होगी । 

(अंजना  )  

चित्र गूगल साभार 

बुधवार, 11 अप्रैल 2012

टैरो कार्ड से जानें ...आपका आज का दैनिक राशिफल (11/04/2012)


टैरो कार्ड से जानें ...आपका आज का दैनिक राशिफल
मेष (21 मार्च से 20 अप्रैल )…आज आप मे आत्मविश्वास की कमी रहेगी इसलिए मिलजुल कर कार्य करेगे तो कुछ कर पायेगे ।

वृषभ (21 अप्रैल से 20 मई ) …   आज आप का मन उदास रहेगा ।ऎसा लगेगा कि सब कुछ खत्म हो गया है लेकिन कुछ ऎसा अचानक घटित होगा कि आप की निराशा आशा मे बदल जायेगी ।

मिथुन (21 मई से 21 जून)…आज कोई आप पर हावी हो सकता है ।जिस से आप को दुख सहन करना पड सकता है ।

कर्क(22 जून से 22 जुलाई)...  आज किसी मन मुटाव के कारण आप का मन दुखी रहेगा । परेशनियो से भरा दिन रहेगा ।   

सिंह (23 जुलाई से 23 अगस्त  )...  आज मेहनत के अनुरुप फल प्राप्त न होगा ।निराश होने से बचे ।    

कन्या (24 अगस्त से 23 सितंबर)...  आज धैर्य रख काम करेगे तो ही समस्याओ से निजात मिलेगी । आविवाहित लोगो के लिए शादी का निमंत्रण आ सकता है ।

तुला (24 सितंबर से 23 अक्टूबर)…   अतीत की किसी समस्या का निवारण होगा । हिम्मत व धैर्य से काम लेगे तो मनचाही सफलता प्राप्त होगी ।

वृश्चिक (24 अक्टूबर से 22 नवंबर ).... आज आप अपने आप को चारो तरफ से समस्याओ से घिरा पायेगे । मेहनत का फल देर से प्राप्त होगा । 

धनु (23 नवंबर से 21 दिसंबर )…  आज आप सभी चुनौतियो को पार कर विजय रहेगे ।कोई नया काम शुरु करना चाहते है तो दिन शुभ रहेगा ।

मकर (22 दिसंबर से 21 जनवरी )..   आज भाग्य आप के साथ है । उन्नति होगी । सेहत पर ध्यान दे ।
 
कुंभ (22 जनवरी से 19 फरवरी)…  आज आप लालची प्रवृति के हो सकते है । जिससे आप का काम या व्यवसाय प्रभावित हो सकता है ।

मीन (20 फरवरी से 20 मार्च )....  आज आप योजना बना कर चलेगे तो समस्याओ को शीघ्र हल कर पायेगे ।

(अंजना )

चित्र गूगल से साभार 

मंगलवार, 10 अप्रैल 2012

टैरो कार्ड से जानें ...आपका आज का दैनिक राशिफल (10.04.2012 )


टैरो कार्ड से जानें ...आपका आज का दैनिक राशिफल
मेष (21 मार्च से 20 अप्रैल )…आज आप सावधानी से काम करे । कोई नया संबध बनाने से पहले सोच विचार कर फ़ैसला ले ।  

वृषभ (21 अप्रैल से 20 मई ) …  आज आप के मूर्खतापूर्ण कार्य द्धारा किसी वित्तीय संकट से घिर सकते है । सोच समझ कर काम करे ।

मिथुन (21 मई से 21 जून).... आज दूसरो के कामो मे हस्तक्षेप न करे । अपने काम पर ध्यान दे। 

कर्क(22 जून से 22 जुलाई)...    आज अपने आत्मविश्वास मे कमी न आने दे । अपनी बुद्धि द्धारा किसी समस्या से निजात मिल सकेगी ।

सिंह (23 जुलाई से 23 अगस्त  )... आज कोई   बुरी  खबर   आप   के  अस्तित्व को प्रभावित  कर  सकती है ।   

 कन्या (24 अगस्त से 23 सितंबर)...   आज वही काम करे जिसमे आप सक्षम है । खतरो मे न पडे नही तो वित्त संबधी हानि उठानी पड सकती है ।

तुला (24 सितंबर से 23 अक्टूबर)…   दूसरो के भरोसे न रहे । आज आप आलस का त्याग कर खुद कार्य करे ।

वृश्चिक (24 अक्टूबर से 22 नवंबर )....   आज आप अपने मन की सुनेगे तभी आप अपनी मंजिल को पा पायेगे ।

धनु (23 नवंबर से 21 दिसंबर )…  आज अपनी सेहत का ध्यान रखे ।लापरवाही से बचे ।

मकर (22 दिसंबर से 21 जनवरी )..   आज अपनी भावनाओ पर नियंत्रण रखे । कूटनीति से काम ले वरना आप का आस्तित्व प्रभावित होगा ।
 
कुंभ (22 जनवरी से 19 फरवरी)…     कठिन परिश्रम से आज आप की इच्छा की पूर्ति होगी ।

मीन (20 फरवरी से 20 मार्च )..      अपनी मन की सुने ।समस्याओ से निबटने के लिए ताकत नही वरन बुद्धि का  प्रयोग करे ।

(अंजना)

चित्र गूगल से साभार 

सोमवार, 9 अप्रैल 2012

टैरो कार्ड से जानें ...आपका आज का दैनिक राशिफल (09/04/2012)


टैरो कार्ड से जानें ...आपका आज का दैनिक राशिफल 
मेष (21 मार्च से 20 अप्रैल )… आज कोई महिला आप पर भावनात्मक दबाव बना सकती है ।जिससे आप को निराशा होगी ।   

वृषभ (21 अप्रैल से 20 मई ) … शरीरिक व मानसिक सुख प्राप्त होगा । कोई ऎसा इंसान आप के जीवन में आयेगा जिससे आप को आनंद प्राप्त होगा ।

मिथुन (21 मई से 21 जून)....आज आप के साथ धोखा हो सकता है । सावधान रहे ।धन का नुकसान या जेब  कटने की संभावना है। 

कर्क(22 जून से 22 जुलाई)...   आज शुभ समाचार प्राप्त होगा । कला के क्षेत्र से संबधित लोगो को सफलता हासिल होगी ।

सिंह (23 जुलाई से 23 अगस्त  )...     आज आप अपने मन को अध्यात्मिकता की तरफ लगायेगे तो आप के मन को सकून व शांति प्राप्त होगी ।

कन्या (24 अगस्त से 23 सितंबर)...  आज आप का मन हर तरह के सुख प्राप्त करने मे रहेगा । अपमान भी हो सकता है । सावधान रहे ।

तुला (24 सितंबर से 23 अक्टूबर)…  आज अपने ऊपर काम का ज्यादा बोझा न डाले । आराम भी जरुरी है । सेहत प्रभावित हो सकती है ।

वृश्चिक (24 अक्टूबर से 22 नवंबर )....  आज अपनी समस्याओ को खुद ही सुलाझना पडेगा । किसी से सहयोग की आशा करना व्यर्थ है। 

धनु (23 नवंबर से 21 दिसंबर )… आमोद-प्रमोद में रुचि रहेगी,लेकिन साथ ही मन मे भय की भी स्थिति भी रहेगी ।  

मकर (22 दिसंबर से 21 जनवरी )..  आज आप के महत्वकाक्षाओ की पूर्ति होगी ।क्रोध व झुझांलहट से बचे तो दिन अच्छा गुजर जायेगा ।
 
कुंभ (22 जनवरी से 19 फरवरी)…     आज आप मे धैर्य व आत्मविश्वास की कमी रहेगी ।

मीन (20 फरवरी से 20 मार्च )..     न्याय के मार्ग पर चलेगे तो आप की इच्छा पूर्ण होगी ।

अंजना

चित्र गूगल से साभार 

रविवार, 8 अप्रैल 2012

टैरो कार्ड से जानें ...आपका आज का दैनिक राशिफल


टैरो कार्ड से जानें ...आपका आज का दैनिक राशिफल (08/04/2012)
मेष (21 मार्च से 20 अप्रैल )… आज आप धैर्य व करुणा का दामन थामे रहेगे तो ईश्वर का आशीर्वाद आप को प्राप्त होगा ।   

वृषभ (21 अप्रैल से 20 मई ) … आज का दिन आप के लिए शुभ रहेगा । 

मिथुन (21 मई से 21 जून).... गर्व करने से बचे तो आज का दिन आप के लिए अनुकूल  रहेगा ।
 
कर्क(22 जून से 22 जुलाई)...  लापरवाही से बचे । अपने सेहत का ध्यान रखे । जो बीमार चल रहे है ,वह अपना डाक्टरी परीक्षण अवश्य करवा ले ।

सिंह (23 जुलाई से 23 अगस्त  )...    आज आप अपनी शक्ति व विवेक द्धारा सभी कार्य सहजता से कर लेगे ।

कन्या (24 अगस्त से 23 सितंबर)...    आज आप अपनी बुद्धि द्धारा किसी वित्तीय संकट से निजात पा सकते है ।

तुला (24 सितंबर से 23 अक्टूबर)… किसी समस्या का निवारण होगा । प्रभाव् व रुतबे मे वृ्द्धि होगी ।

वृश्चिक (24 अक्टूबर से 22 नवंबर )....   हिम्मत व धैर्य से काम ले । अचानक कुछ ऎसा घटित होगा जिस से आप को दुख होगा ।

धनु (23 नवंबर से 21 दिसंबर )…  आज आप कुछ नया करने की सोचेगे ।

मकर (22 दिसंबर से 21 जनवरी ).. आज आप के मन मे भय रहेगा । सुबह थोडा समय मेडीटेश्न मे लगाएँ । अतीत की बजाय वर्तमान मे जीना सीखे ।

कुंभ (22 जनवरी से 19 फरवरी)…    आज आप को अपनी मेहनत के अनुरुप परिणाम प्राप्त न होगा । जिस से मन खिन्न रहेगा ।

मीन (20 फरवरी से 20 मार्च )..    प्यार के मामले मे आज आप को सफलता प्राप्त होगी । जिस से मन प्रफुलित रहेगा ।

अंजना 

चित्र गूगल साभार 

शनिवार, 7 अप्रैल 2012

टैरो कार्ड से जानें ...आपका आज का दैनिक राशिफल


टैरो कार्ड से जानें ...आपका आज का दैनिक राशिफल (07/04/2012)
मेष (21 मार्च से 20 अप्रैल )…   आज आप की समस्याओ का अंत होगा । भाग्य आप के साथ है ।

वृषभ (21 अप्रैल से 20 मई ) …  आज पैसा सोच-समझ कर खर्च करे । ज्यादा उदारता से बचे ।

मिथुन (21 मई से 21 जून).... अपने खान-पान पर ध्यान दे ।
 
कर्क(22 जून से 22 जुलाई)... आज कूटनीति से काम ले।सफलता के लिए कोमल होना भी जरुरी है । इस बात को समझे ।  

सिंह (23 जुलाई से 23 अगस्त  )...    लापरवाही से बचे । ज्यादा काम का बोझ आज आप को निराशा से भर देगा ।

कन्या (24 अगस्त से 23 सितंबर)...   आज कोई महिला आप की निराशा को दूर करने मे मददगार रहेगी ।

तुला (24 सितंबर से 23 अक्टूबर)…   आज आप अपनी बुद्धि द्धारा सही फैसला लेगे । जिससे आप को आन्ंद प्राप्त होगा ।

वृश्चिक (24 अक्टूबर से 22 नवंबर )....  आज आप की मन की मुराद पूरी होगी ।

धनु (23 नवंबर से 21 दिसंबर )… आज पैसो के लेन-देन मे ध्यान दे ।विश्वासघात हो सकता है ।  

मकर (22 दिसंबर से 21 जनवरी )..भौतिक सुखो मे मन लगेगा ।चोरी हुई कोई वस्तु वापस मिल सकती है ।   

कुंभ (22 जनवरी से 19 फरवरी)… किसी समारोह ,पार्टी का प्रोग्राम बनेगा । आज आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को निसंकोच अपने दिल की बात कह सकते है।

मीन (20 फरवरी से 20 मार्च )..   आज अपने प्यार व काम में संतुलन बना कर चले ।

(अंजना)

चित्र गूगल साभार 

शुक्रवार, 6 अप्रैल 2012

टैरो कार्ड से जानें ...आपका आज का दैनिक राशिफल (06/04/2012 )


टैरो कार्ड से जानें ...आपका आज का दैनिक राशिफल
मेष (21 मार्च से 20 अप्रैल )… दृढ निश्चय की कमी रहेगी ।नया कार्य पूर्ण न होगा ,जिस से आप का मन उदास रहेगा ।      

वृषभ (21 अप्रैल से 20 मई ) … आज आप धैर्य के साथ काम करे ।परिवार में झगडा हो सकता है।  

मिथुन (21 मई से 21 जून)....आज आप के साथ धोखा हो सकता है।कोई मुकदमा चल रहा है तो हारने की संभावना है।     
 
कर्क(22 जून से 22 जुलाई)...   आज कुछ समस्याओ का समाधान आप के हाथ मे न होगा ।बेहतर है उस का आज त्याग करे क्योकि उस मे आप को निराशा ही हाथ लगेगी । 

सिंह (23 जुलाई से 23 अगस्त  )...   आज आप दूसरो को दुखी कर अपनी खुशियो को प्राप्त करना चाहेगे ।जिस से आप की छवि को नुकसान हो सकता है।

कन्या (24 अगस्त से 23 सितंबर)...   आज शुभ समाचार प्राप्त होगा ।

तुला (24 सितंबर से 23 अक्टूबर)…  भावनात्मक हानि होगी । कोई महिला आप पर हावी हो सकती  है।

वृश्चिक (24 अक्टूबर से 22 नवंबर ).... सुबह आप का मन उदास रहेगा । बाद में यह उदासी खुशी में बदल जायेगी ।दिन अच्छा बीतेगा ।

धनु (23 नवंबर से 21 दिसंबर )…   कोई भवन की परियोजना है तो आज का दिन शुभ है। सफलता हासिल होगी ।

मकर (22 दिसंबर से 21 जनवरी )..   किसी महिला के कारण आप का मन दुखी रहेगा । घरेलू मन-मुटाव होगा ।

कुंभ (22 जनवरी से 19 फरवरी)… आज आप को विवाह या शिशु जन्म का शुभ समाचार प्राप्त होगा । आप के रुतबे में वृ्द्धि होगी ।

मीन (20 फरवरी से 20 मार्च )..   द्दढ निश्चय में कमी के कारण कोई योजना अधूरी रह सकती है । कानूनी निर्णय आप के पक्ष मे न होगा ।

(अंजना )

चित्र गूगल साभार 

गुरुवार, 5 अप्रैल 2012

टैरो कार्ड से जानें ...आपका आज का दैनिक राशिफल

टैरो कार्ड से जानें ...आपका आज का दैनिक राशिफल (05.04.2012 )
मेष (21 मार्च से 20 अप्रैल )...      आज अपने मन की सुने ।दिन अच्छा व्यतीत होगा।

वृषभ (21 अप्रैल से 20 मई ) …   धोखे से बचे, सतर्क रहे ।

मिथुन (21 मई से 21 जून)....    जल्दबाजी से बचे और किसी की बातो मे न आएँ ।
 
कर्क(22 जून से 22 जुलाई)... र मे उत्सव का मौहाल रहेगा । उन्नति का योग है।  

सिंह (23 जुलाई से 23 अगस्त  )...     सोच-समझ कर कार्य करे ,नही तो निराश हाथ लगेगी ।

कन्या (24 अगस्त से 23 सितंबर)...  आज आप का दिल टूट सकता है। प्रेम मे क्षति से आप का मन उदास रहेगा ।

तुला (24 सितंबर से 23 अक्टूबर)…     आज आप अपने आप को चारो तरफ से समस्याओ से घिरा पायेगे । किसी महिला के सहयोग से उन समस्याओ से निजात मिलेगी ।

वृश्चिक (24 अक्टूबर से 22 नवंबर )....आज आप को अपनी मेहनत का प्रतिफल देर से मिलेगा ।     

धनु (23 नवंबर से 21 दिसंबर )…  कोई इंसान आप के साथ छल कर सकता है। सावधान रहे ।

मकर (22 दिसंबर से 21 जनवरी )..  निराश होने से बचे । मेहनत करे तो इच्छा पूर्ण होगी ।

कुंभ (22 जनवरी से 19 फरवरी)… आज आप   मानसिक व शरीरिक रुप से चुस्त रहेगे । आज नई शैक्षिक शुरुआत का योग।

मीन (20 फरवरी से 20 मार्च )..  आज आप अपने आप को समस्याओ से घिरा पायेगे   और अपने उत्तरदायित्व से बचने का प्रयास करेगे ।  

(अंजना )

चित्र गूगल साभार 

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails