पृष्ठ

power

LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

सोमवार, 9 अप्रैल 2012

टैरो कार्ड से जानें ...आपका आज का दैनिक राशिफल (09/04/2012)


टैरो कार्ड से जानें ...आपका आज का दैनिक राशिफल 
मेष (21 मार्च से 20 अप्रैल )… आज कोई महिला आप पर भावनात्मक दबाव बना सकती है ।जिससे आप को निराशा होगी ।   

वृषभ (21 अप्रैल से 20 मई ) … शरीरिक व मानसिक सुख प्राप्त होगा । कोई ऎसा इंसान आप के जीवन में आयेगा जिससे आप को आनंद प्राप्त होगा ।

मिथुन (21 मई से 21 जून)....आज आप के साथ धोखा हो सकता है । सावधान रहे ।धन का नुकसान या जेब  कटने की संभावना है। 

कर्क(22 जून से 22 जुलाई)...   आज शुभ समाचार प्राप्त होगा । कला के क्षेत्र से संबधित लोगो को सफलता हासिल होगी ।

सिंह (23 जुलाई से 23 अगस्त  )...     आज आप अपने मन को अध्यात्मिकता की तरफ लगायेगे तो आप के मन को सकून व शांति प्राप्त होगी ।

कन्या (24 अगस्त से 23 सितंबर)...  आज आप का मन हर तरह के सुख प्राप्त करने मे रहेगा । अपमान भी हो सकता है । सावधान रहे ।

तुला (24 सितंबर से 23 अक्टूबर)…  आज अपने ऊपर काम का ज्यादा बोझा न डाले । आराम भी जरुरी है । सेहत प्रभावित हो सकती है ।

वृश्चिक (24 अक्टूबर से 22 नवंबर )....  आज अपनी समस्याओ को खुद ही सुलाझना पडेगा । किसी से सहयोग की आशा करना व्यर्थ है। 

धनु (23 नवंबर से 21 दिसंबर )… आमोद-प्रमोद में रुचि रहेगी,लेकिन साथ ही मन मे भय की भी स्थिति भी रहेगी ।  

मकर (22 दिसंबर से 21 जनवरी )..  आज आप के महत्वकाक्षाओ की पूर्ति होगी ।क्रोध व झुझांलहट से बचे तो दिन अच्छा गुजर जायेगा ।
 
कुंभ (22 जनवरी से 19 फरवरी)…     आज आप मे धैर्य व आत्मविश्वास की कमी रहेगी ।

मीन (20 फरवरी से 20 मार्च )..     न्याय के मार्ग पर चलेगे तो आप की इच्छा पूर्ण होगी ।

अंजना

चित्र गूगल से साभार 

1 टिप्पणी:

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails