टैरो कार्ड से जानें ...आपका आज का दैनिक राशिफल (08/04/2012)
मेष (21 मार्च से 20 अप्रैल )… आज आप धैर्य व करुणा का दामन थामे रहेगे तो ईश्वर का आशीर्वाद आप को प्राप्त होगा ।
वृषभ (21 अप्रैल से 20 मई ) … आज का दिन आप के लिए शुभ रहेगा ।
मिथुन (21 मई से 21 जून).... गर्व करने से बचे तो आज का दिन आप के लिए अनुकूल रहेगा ।
कर्क(22 जून से 22 जुलाई)... लापरवाही से बचे । अपने सेहत का ध्यान रखे । जो बीमार चल रहे है ,वह अपना डाक्टरी परीक्षण अवश्य करवा ले ।
सिंह (23 जुलाई से 23 अगस्त )... आज आप अपनी शक्ति व विवेक द्धारा सभी कार्य सहजता से कर लेगे ।
कन्या (24 अगस्त से 23 सितंबर)... आज आप अपनी बुद्धि द्धारा किसी वित्तीय संकट से निजात पा सकते है ।
तुला (24 सितंबर से 23 अक्टूबर)… किसी समस्या का निवारण होगा । प्रभाव् व रुतबे मे वृ्द्धि होगी ।
वृश्चिक (24 अक्टूबर से 22 नवंबर ).... हिम्मत व धैर्य से काम ले । अचानक कुछ ऎसा घटित होगा जिस से आप को दुख होगा ।
धनु (23 नवंबर से 21 दिसंबर )… आज आप कुछ नया करने की सोचेगे ।
मकर (22 दिसंबर से 21 जनवरी ).. आज आप के मन मे भय रहेगा । सुबह थोडा समय मेडीटेश्न मे लगाएँ । अतीत की बजाय वर्तमान मे जीना सीखे ।
कुंभ (22 जनवरी से 19 फरवरी)… आज आप को अपनी मेहनत के अनुरुप परिणाम प्राप्त न होगा । जिस से मन खिन्न रहेगा ।
मीन (20 फरवरी से 20 मार्च ).. प्यार के मामले मे आज आप को सफलता प्राप्त होगी । जिस से मन प्रफुलित रहेगा ।
अंजना
चित्र गूगल साभार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें