टैरो कार्ड से जानें ...आपका आज का दैनिक राशिफल (07/04/2012)
मेष (21 मार्च से 20 अप्रैल )… आज आप की समस्याओ का अंत होगा । भाग्य आप के साथ है ।
वृषभ (21 अप्रैल से 20 मई ) … आज पैसा सोच-समझ कर खर्च करे । ज्यादा उदारता से बचे ।
मिथुन (21 मई से 21 जून).... अपने खान-पान पर ध्यान दे ।
कर्क(22 जून से 22 जुलाई)... आज कूटनीति से काम ले।सफलता के लिए कोमल होना भी जरुरी है । इस बात को समझे ।
सिंह (23 जुलाई से 23 अगस्त )... लापरवाही से बचे । ज्यादा काम का बोझ आज आप को निराशा से भर देगा ।
कन्या (24 अगस्त से 23 सितंबर)... आज कोई महिला आप की निराशा को दूर करने मे मददगार रहेगी ।
तुला (24 सितंबर से 23 अक्टूबर)… आज आप अपनी बुद्धि द्धारा सही फैसला लेगे । जिससे आप को आन्ंद प्राप्त होगा ।
वृश्चिक (24 अक्टूबर से 22 नवंबर ).... आज आप की मन की मुराद पूरी होगी ।
धनु (23 नवंबर से 21 दिसंबर )… आज पैसो के लेन-देन मे ध्यान दे ।विश्वासघात हो सकता है ।
मकर (22 दिसंबर से 21 जनवरी )..भौतिक सुखो मे मन लगेगा ।चोरी हुई कोई वस्तु वापस मिल सकती है ।
कुंभ (22 जनवरी से 19 फरवरी)… किसी समारोह ,पार्टी का प्रोग्राम बनेगा । आज आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को निसंकोच अपने दिल की बात कह सकते है।
मीन (20 फरवरी से 20 मार्च ).. आज अपने प्यार व काम में संतुलन बना कर चले ।
(अंजना)
चित्र गूगल साभार
bahut badiya sarthak prastuti ke liye aabhar!
जवाब देंहटाएंकविता जी मुझ पर ऎसा ही स्नेह बनाएं रखियगा । आप का मेरे ब्लांग पर आने का बहुत बहुत धन्यवाद ।
हटाएं