टैरो कार्ड से जानें ...आपका आज का दैनिक राशिफल
मेष (21 मार्च से 20 अप्रैल )… दृढ निश्चय की कमी रहेगी ।नया कार्य पूर्ण न होगा ,जिस से आप का मन उदास रहेगा ।
वृषभ (21 अप्रैल से 20 मई ) … आज आप धैर्य के साथ काम करे ।परिवार में झगडा हो सकता है।
मिथुन (21 मई से 21 जून)....आज आप के साथ धोखा हो सकता है।कोई मुकदमा चल रहा है तो हारने की संभावना है।
कर्क(22 जून से 22 जुलाई)... आज कुछ समस्याओ का समाधान आप के हाथ मे न होगा ।बेहतर है उस का आज त्याग करे क्योकि उस मे आप को निराशा ही हाथ लगेगी ।
सिंह (23 जुलाई से 23 अगस्त )... आज आप दूसरो को दुखी कर अपनी खुशियो को प्राप्त करना चाहेगे ।जिस से आप की छवि को नुकसान हो सकता है।
कन्या (24 अगस्त से 23 सितंबर)... आज शुभ समाचार प्राप्त होगा ।
तुला (24 सितंबर से 23 अक्टूबर)… भावनात्मक हानि होगी । कोई महिला आप पर हावी हो सकती है।
वृश्चिक (24 अक्टूबर से 22 नवंबर ).... सुबह आप का मन उदास रहेगा । बाद में यह उदासी खुशी में बदल जायेगी ।दिन अच्छा बीतेगा ।
धनु (23 नवंबर से 21 दिसंबर )… कोई भवन की परियोजना है तो आज का दिन शुभ है। सफलता हासिल होगी ।
मकर (22 दिसंबर से 21 जनवरी ).. किसी महिला के कारण आप का मन दुखी रहेगा । घरेलू मन-मुटाव होगा ।
कुंभ (22 जनवरी से 19 फरवरी)… आज आप को विवाह या शिशु जन्म का शुभ समाचार प्राप्त होगा । आप के रुतबे में वृ्द्धि होगी ।
मीन (20 फरवरी से 20 मार्च ).. द्दढ निश्चय में कमी के कारण कोई योजना अधूरी रह सकती है । कानूनी निर्णय आप के पक्ष मे न होगा ।
(अंजना )
चित्र गूगल साभार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें