टैरो कार्ड से जानें ...आपका आज का दैनिक राशिफल (05.04.2012 )
मेष (21 मार्च से 20 अप्रैल )... आज अपने मन की सुने ।दिन अच्छा व्यतीत होगा।
वृषभ (21 अप्रैल से 20 मई ) … धोखे से बचे, सतर्क रहे ।
मिथुन (21 मई से 21 जून).... जल्दबाजी से बचे और किसी की बातो मे न आएँ ।
कर्क(22 जून से 22 जुलाई)... घर मे उत्सव का मौहाल रहेगा । उन्नति का योग है।
सिंह (23 जुलाई से 23 अगस्त )... सोच-समझ कर कार्य करे ,नही तो निराश हाथ लगेगी ।
कन्या (24 अगस्त से 23 सितंबर)... आज आप का दिल टूट सकता है। प्रेम मे क्षति से आप का मन उदास रहेगा ।
तुला (24 सितंबर से 23 अक्टूबर)… आज आप अपने आप को चारो तरफ से समस्याओ से घिरा पायेगे । किसी महिला के सहयोग से उन समस्याओ से निजात मिलेगी ।
वृश्चिक (24 अक्टूबर से 22 नवंबर )....आज आप को अपनी मेहनत का प्रतिफल देर से मिलेगा ।
धनु (23 नवंबर से 21 दिसंबर )… कोई इंसान आप के साथ छल कर सकता है। सावधान रहे ।
मकर (22 दिसंबर से 21 जनवरी ).. निराश होने से बचे । मेहनत करे तो इच्छा पूर्ण होगी ।
कुंभ (22 जनवरी से 19 फरवरी)… आज आप मानसिक व शरीरिक रुप से चुस्त रहेगे । आज नई शैक्षिक शुरुआत का योग।
मीन (20 फरवरी से 20 मार्च ).. आज आप अपने आप को समस्याओ से घिरा पायेगे और अपने उत्तरदायित्व से बचने का प्रयास करेगे ।
(अंजना )
चित्र गूगल साभार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें