टैरो कार्ड से जानें ...आपका आज का दैनिक राशिफल (04.04.2012 )
मेष (21 मार्च से 20 अप्रैल )... कोई दबंग इंसान आप पर हावी रहेगा ।जिस से आप निराश हो सकते है।
वृषभ (21 अप्रैल से 20 मई ) … आज किसी भी तरह का जोखिम न उठाये।
मिथुन (21 मई से 21 जून).... आज आप का मन किसी भी काम मे नही लगेगा ।हो सके तो अपने अडियलपन का त्याग करे।
कर्क(22 जून से 22 जुलाई)... आज अपनी सारी ताकत अपने स्वार्थ सिद्ध करने के लिए करेगे ।
सिंह (23 जुलाई से 23 अगस्त )... आज का दिन आप काफ़ी व्यस्त रहेगे।
कन्या (24 अगस्त से 23 सितंबर)... आज आप की इच्छा पूरी होगी ।
तुला (24 सितंबर से 23 अक्टूबर)… किसी महिला के सहयोग से आप अपना रुतबा फिर हासिल कर पायेगे ।
वृश्चिक (24 अक्टूबर से 22 नवंबर ).... आज आप की दिल की मुराद पूरी होगी । भाग्य आप के साथ है ।
धनु (23 नवंबर से 21 दिसंबर )… कठिनाईयो का अंत होगा। सफ़लता प्राप्त होगी ।
मकर (22 दिसंबर से 21 जनवरी )..आज शाम किसी पार्टी मे जाने का प्रोग्राम बनेगा ।
कुंभ (22 जनवरी से 19 फरवरी)... भाग्य आप के साथ है । मन की इच्छा पूरी होगी ।
मीन (20 फरवरी से 20 मार्च ).. चुनौती भरा दिन रहेगा ,फिर भी आप अपने आत्मविश्वास द्धारा अपनी मंजिल तक पहुँच जायेगे ।
(अंजना )
चित्र गूगल साभार )