टैरो कार्ड से जानें ...आपका आज का दैनिक राशिफल
मेष (21 मार्च से 20 अप्रैल )…आज आप मे आत्मविश्वास की कमी रहेगी इसलिए मिलजुल कर कार्य करेगे तो कुछ कर पायेगे ।
वृषभ (21 अप्रैल से 20 मई ) … आज आप का मन उदास रहेगा ।ऎसा लगेगा कि सब कुछ खत्म हो गया है लेकिन कुछ ऎसा अचानक घटित होगा कि आप की निराशा आशा मे बदल जायेगी ।
मिथुन (21 मई से 21 जून)…आज कोई आप पर हावी हो सकता है ।जिस से आप को दुख सहन करना पड सकता है ।
कर्क(22 जून से 22 जुलाई)... आज किसी मन मुटाव के कारण आप का मन दुखी रहेगा । परेशनियो से भरा दिन रहेगा ।
सिंह (23 जुलाई से 23 अगस्त )... आज मेहनत के अनुरुप फल प्राप्त न होगा ।निराश होने से बचे ।
कन्या (24 अगस्त से 23 सितंबर)... आज धैर्य रख काम करेगे तो ही समस्याओ से निजात मिलेगी । आविवाहित लोगो के लिए शादी का निमंत्रण आ सकता है ।
तुला (24 सितंबर से 23 अक्टूबर)… अतीत की किसी समस्या का निवारण होगा । हिम्मत व धैर्य से काम लेगे तो मनचाही सफलता प्राप्त होगी ।
वृश्चिक (24 अक्टूबर से 22 नवंबर ).... आज आप अपने आप को चारो तरफ से समस्याओ से घिरा पायेगे । मेहनत का फल देर से प्राप्त होगा ।
धनु (23 नवंबर से 21 दिसंबर )… आज आप सभी चुनौतियो को पार कर विजय रहेगे ।कोई नया काम शुरु करना चाहते है तो दिन शुभ रहेगा ।
मकर (22 दिसंबर से 21 जनवरी ).. आज भाग्य आप के साथ है । उन्नति होगी । सेहत पर ध्यान दे ।
कुंभ (22 जनवरी से 19 फरवरी)… आज आप लालची प्रवृति के हो सकते है । जिससे आप का काम या व्यवसाय प्रभावित हो सकता है ।
मीन (20 फरवरी से 20 मार्च ).... आज आप योजना बना कर चलेगे तो समस्याओ को शीघ्र हल कर पायेगे ।
(अंजना )
चित्र गूगल से साभार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें