पृष्ठ

power

LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

गुरुवार, 12 अप्रैल 2012

टैरो कार्ड से जानें ...आपका आज का दैनिक राशिफल (12/04/2012)


टैरो कार्ड से जानें ...आपका आज का दैनिक राशिफल
मेष (21 मार्च से 20 अप्रैल )…   सुनी सुनाई बातो पर विश्वास न करे। धैर्य रख काम करेगे तो सफल होगे ।

वृषभ (21 अप्रैल से 20 मई ) …  आज पूरी जाँच पडताल कर फिर किसी निर्णय पर पहुँचे। तभी सफलता प्राप्त होगी । 

मिथुन (21 मई से 21 जून)… आज अपनी बुद्धि का प्रयोग करे । आप के साथ छल हो सकता है ।

कर्क(22 जून से 22 जुलाई)...   आप जैसा चाहते है उस के अनुरुप परिणाम न प्राप्त होगा । जो आप के निराश का कारण होगा ।   

सिंह (23 जुलाई से 23 अगस्त  )...  आवश्यकता से अधिक प्राप्ति के लालच से आप को क्षति उठानी पड सकती है । किसी योग्य व्यक्ति की सलाह ले ।

कन्या (24 अगस्त से 23 सितंबर)…आज कूटनीति से काम ले । किसी समझदार इंसान की सलाह मददगार साबित होगी ।     

तुला (24 सितंबर से 23 अक्टूबर)…  अतीत की यादो के बजाय वर्तमान मे जीना सीखेगे ,तो दिन अच्छा बीतेगा । 

वृश्चिक (24 अक्टूबर से 22 नवंबर )....  कुछ ऎसा घटित होगा जिस से कि आप की निराशा आशा मे बदल जायेगी । दूसरो पर रौब डालने से बचे।

धनु (23 नवंबर से 21 दिसंबर )आज पूरी ईमानदारी व निष्ठा से काम करे वरना दूसरो के सामने अपमानित होना पड सकता है ।  

मकर (22 दिसंबर से 21 जनवरी )..    आज भविष्य को लेकर चिन्तित रहेगे ।किसी मादक द्रव्य द्धारा आज वास्वकिता से दूर भागना चाहेगे ।
 
कुंभ (22 जनवरी से 19 फरवरी)…   अपनी कमजोरी को पहचाने तथा घंमड व स्वार्थपन का त्याग करे । मुकदमे मे पराजय होगी ।

मीन (20 फरवरी से 20 मार्च ).. अविवाहित लोगो को अपने जीवन साथी के चुनाव का अवसर प्राप्त होगा ।प्रेमियो को प्रेम मे सफलता प्राप्त होगी । 

(अंजना  )  

चित्र गूगल साभार 

2 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी सभी प्रस्तुतियां संग्रहणीय हैं। .बेहतरीन पोस्ट .
    मेरा मनोबल बढ़ाने के लिए के लिए
    अपना कीमती समय निकाल कर मेरी नई पोस्ट मेरा नसीब जरुर आये
    दिनेश पारीक
    http://dineshpareek19.blogspot.in/2012/04/blog-post.html

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails