पृष्ठ

power

LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

मंगलवार, 14 फ़रवरी 2012

वेलेंटाइन डे


वेलेंटाइन डे पर अगर आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को खुश करना चाहते है तो पहले अपने शुक्र ग्रह पर नजर डाले और साथ मे अपनी कुँड्ली मे पंचम भाव को भी देखें | पंचम भाव जो प्रेम का भी प्रतिनिधि है| उस की मजूबत स्थिति प्रेम को आगे लेकर जाती है|शुक्र ग्रह के मजूबत होने के साथ-साथ चंद्र ग्रह की स्थिति भी देखनी जरूरी है,चंद्रमा मन का कारक होता है इसलिए जहाँ शुक्र प्यार में आप की भावनाओ को व्यक्त करता है ,वहाँ चंद्र ग्रह आप के मन में उठते हुए जोश ओर उत्साह  को व्यक्त करता है| इस साल वेलेंटाइन डे पर चंद्रमा की सबल स्थिति होने के कारण प्रेमी-प्रेमिका के दिलों मे जोश ओर उत्साह बना रहेगा |  उस जोश को आप कितने साहस के साथ प्रदर्शित करते है |ये मंगल ग्रह पर निर्भर होता है,क्योकि मंगल साहस का प्रतीक है |जो आप को बिना किसी डर के अपने प्रेमी या प्रेमिका से मिलने की मंज़िल पर पहुँचा देता है | इन सब के अलावा आप की कुँडली में सातवां घर  भी देखना जरूरी है | जो घर विवाह का है | प्रेम को विवाह के अंजाम तक पहुँचाना  इसी घर पर निर्भर है| इस सब के बाद शुक्र की युति- प्रतियुति किस के साथ है, ये भी देखना जरूरी है |  प्यार की नैया को अगर मंज़िल तक पहुँचाना है तो पहले अपनी कुँडली के ग्रहो की स्थिति को देख ले | कहीं बाद मे आप का दिल ना टूट जाएँ ओर नैया बीच भँवर मे ही  ना डूब जाएँ और बाद मे पछताना पड़े |

7 टिप्‍पणियां:

  1. बेहतरीन , सुन्दर एवं प्रेरणादायक

    जवाब देंहटाएं
  2. चंद्रमा की सबल स्थिति होने के कारण
    इस साल प्रेमी-प्रेमिका के दिलों में
    जोश और उत्साह बना रहेगा ....

    परिस्थितियाँ बताती हैं, कि आपकी भविष्यवाणी
    सत्य रही !!

    जवाब देंहटाएं
  3. आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद |

    जवाब देंहटाएं
  4. आपके ब्लॉग पर आकर ज्योतिष की अच्छी जानकारी मिली.
    ईश्वर की हम सब पर कृपा बनी रहे.
    आप अपने ज्योतिष से सभी का सार्थक मार्ग दर्शन करती रहें,
    यही दुआ है,अंजना जी.
    मेरे ब्लॉग पर आप आईं ,इसके लिए आभारी हूँ आपका.

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails