जब हम कोई एक नंबर बार-बार देखते हैं तो यह एक संकेत होता है कि परमात्मा हमें एक संकेत दे रहे हैं ।यह नंबर हमें चाहे घड़ी में हो या रास्ते में हो कहीं भी किसी तरीके से बार-बार दिखता है तो हमें उस संकेत को समझना चाहिए। अगर हम 12:34 नंबर बार-बार देखते हैं तो यह संकेत है कि आप आगे बढे। अंकशास्त्र में संख्या 1234 संख्याओं का आरोही क्रम है जो यह बताता हैं कि अब विकास और परिवर्तन का समय है। अंकशास्त्र में इस का जोड यानि 1+2+3+4=10=1आता है जो एक नई शुरुआत का प्रतीक है। यह आप को बताता है कि आप आगे बढे।नई राह आप की इंतजार कर रही है। पिछली यादों के भंवर जाल से निकले जो बीत गया है वह वापस नहीं आयेगा। नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव में न रहे सकारात्मक बने। एक नया अध्याय आप के जीवन में शुरू हो रहा है। अगर आप आध्यात्म की राह पर है तो आध्यात्मिक दृष्टिकोण से भी यह नंबर बहुत शक्तिशाली है। यह अंक आप को बता रहा है कि आप सही राह पर चल रहे हैं। अपने अंतरात्मा की आवाज को सुने और आगे बढते रहे। भगवान आप के साथ है।
रोचक और प्रेरक
जवाब देंहटाएंआभार।
हटाएं