पृष्ठ

power

LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

गुरुवार, 1 अक्टूबर 2009

क्यो?


न्यायलय मे गीता की शपथ ली जाती है।किसी ओर रामायण, वेद पुराणो की शपथ क्यो नही ली जाती है क्योकि जगत मे सत्य से भी बडा एक सत्य है ओर वह है प्रेम । जिसके प्रति प्रेम है उसके प्रति असत्य का होना कठिन होता है यानि जहां प्रेम है वही सत्य का दर्शन कर सकते है।प्रेम की रग को पकडना आवश्यक है तभी सत्य बुलवाया जा सकता है।

3 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत ही अच्छा प्रयास है सत्य के लिए। बहुत-बहुत बधाई आपको

    जवाब देंहटाएं
  2. यह शपथ इसलिये ली जाती है कि लोग ईश्वर के डर से ही सही सच बोलें लेकिन जिन्हे झूठ बोलना ही है उनसे गीता,रमायन वेद्पुरान् कुरान,बाइबिल किसी पर भी हाथ रखवाओ वे झूठ ही बोलेंगे । उन्हे पता है वे क्या कर रहे है इसलिये यह हाथ रखवाना बन्द करवा देना चाहिये ।

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails